त्योहारों के सीजन के साथ अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने न सिर्फ सन्डे की छुट्टियाँ मिलेगी. बल्कि इससे भी ज्यादा छुट्टियों का आनन्द वर्किंग लोगों को मिलने वाला है. ऐसे में आपके पास मनोरंजन का लुत्फ़ उठाने का भरपूर समय मिलने वाला है. ऐसे में OTT पर आपके लिए भरपूर कंटेंट रिलीज होने वाला है. जिसमें थ्रिलर, रोमांच और सस्पेसं से भरपूर फ़िल्में और वेब सीरिज आने वाली है. तो ये लिस्ट देखना न भूलें..
26 अगस्त को आएगी दिल्ली क्राइम-2
दिल्ली में हुए निर्भय हत्याकांड पर आधारित दिल्ली क्राइम वेब सीरिज का दूसरा सीजन 26 अगस्त को OTT PLATFORM NETFLIX पर रिलीज होने वाला है. शेफाली शाह की इस वेब सीरिज के पहले सीजन में शेफाली शाह ने निर्भया कांड की गुत्थी सुलझा दी थी.

इस बार रिलीज होने वाले दुसरे सीजन में वो सीरियल किलर की तलाश में निकली है. इस सीजन में रसिका भी नजर आने वाली है. इस सीरिज में भरपूर थ्रिल देखने को मिलने वाला है. तो अपने फोन में रिमाइन्डर लगाकर दिल्ली क्राइम-२ देखना न भूलें.
आलिया भट्ट की डार्लिंग्स होगी 5 अगस्त को रिलीज
प्रोड्यूसर बनने के बाद आलिया भट्ट की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी इसी हफ्ते 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है. जिसे आप NETFLIX पर स्ट्रीम कर सकते है. इस फिल्म क निर्देशित करने के साथ-साथ आलिया भट्ट शेफाली शाह के साथ माँ-बेटी के रोल में नजर आने वाली है.
इसके आलवा विजय वर्मा, शेफाली शाह के मुख्य किरदार में दिखेंगे. बतौर प्रोड्यूसर आलियां ने ‘डार्लिंग्स’ के साथ अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म में आपको डार्क कॉमेडी देखने को मिलने वाली है. तो तैयार रहिये रोमांच से भरपूर ‘डार्लिंग्स’ देखने के लिए.
लाल सिंह चड्ढा
इसी महीने 11 अगस्त रक्षाबंधन के दिन आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज होने वाली है. जिसमें वो करीना कपूर के साथ नजर आने वाले है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले लोगों ने उनकी फिल्म को बायकाट करने के HASTAG चलाना शुरू कर दिया है.

जिससे फिल्म के फ्लॉप होने की संभावना बढती जा रही है. ऐसे में आमिर खान ने एक मिडिया हाउस के सामने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वो उनकी फिल्म को बायकाट न करें और उनकी फिल्म को जरुर से देखें. अगर आप आमिर खान के फैन है तो इस फिल्म को 11 अगस्त के दिन देखना न भूलें.
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन
11 अगस्त के दिन ही सुपर स्टार अक्षय कुमार की रक्षाबंधन भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही है कि ये फिल्म ब्लोक बस्टर साबित हो सकती है. इसलिए इसके प्रमोशन में फिल्म मेकर्स समेत अक्षय कुमार कोई कमी नहीं छोड़ रहे. हाल ही में उन्होंने दुबई जाकर इस फिल्म का प्रचार किया है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार चार बहनों के जिम्मेदार भाई बनने का रोल निभाने वाले है. साथ इस फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आने वाली है. अक्षय कुमार की चार बहनों में साहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत नजर आएँगी. हालाँकि आमिर खान की गाज इस फिल्म पर भी गिर सकती है. क्योंकि लोग उनकी फिल्म की तरह इस फिल्म की राइटर के पुराने ट्विट शेयर कर ‘रक्षाबंधन’ को भी बायकाट के # को चला रहे है.
इंडियन मैचमेकिंग-2
NETFLIX पर रियलिटी बेस्ड सीरिज इंडियन मैचमेकिंग का सीजन 2 भी इसी महीने आने वाला है. सीमा आंटी पर आधारित ये सीरिज बेहद रोमाचंक होने वाली है. इस सीजन का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चूका है. इस सीजन में आप कुल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे. तो तैयार रहीये अपनी छुट्टियो पर भरपूर मनोरंजन का फायदा उठाने के लिए.
यह भी पढिये :