प्यार में लोग क्या कर जाते है. इसकी कोई सीमा नहीं है. ऐसा ही एक अजीब मामला सामने निकल कर आया है. जिसमें एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के एग्जाम में फेल होने के डर से लड़की बनकर उसके एग्जाम देने का फैसला किया. लेकिन तीन दिन एग्जाम देने के बाद चौथे दिन वो पकड़ा गया. मामला सेनेगल का बताया जा रहा है.
लड़कियों के मेकअप के साथ ब्रा पहन बॉयफ्रेंड पहुंचा था एग्जाम देने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेनेगल के गैस्टन बर्जर कॉलेज में पढ़ रहा एक छात्र खादिम म्बौप अपनी गर्लफफ्रेंड की जगह लड़कियों की तरह मेकअप, हेडस्कार्फ़, इयररिंग्स यहाँ तक की वो ब्रा पहन कर एग्जाम दे रहा रहा था. उसे इस काम के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. तब जाकर वो लड़कियों जैसा दिखता था और एग्जाम दे आता था. लेकिन 3 दिन एग्जाम देने के बाद चौथे दिन उसके ऊपर किसी को शक हुआ और खादिम धर लिया गया.
गर्लफ्रेंड के फेल होने सता रहा था डर
दरअसल खादिम म्बौप की गर्लफ्रेंड गंगू डियोम को ये डर सता रहा था कि परीक्षा में फेल हो जाएगी. जिससे वो बहुत परेशान थी. खादिम को अपनी गर्लफ्रेंड की परेशानी किसी भी हालत में दूर करनी थी. इसलिए उसने एक प्लान बनाया. जिसके बाद उसने गंगू की ड्रेस और बाकि सामान पहन एग्जाम देना शुरू कर दिया. लेकिन चौथे दिन उसका प्लान फेल हो गया. क्योंकि चौथे दिन कक्ष निरिक्षक को उसकी शक्ल देखकर शक हुआ. जब उसकी चेकिंग की गयी तो वो पकड़ा गया.
गर्लफ्रेंड को ही फंसा दिया
पकड़े जाने के बाद खादिम ने अपनी गर्लफ्रेंड को ही फंसा दिया. वो पुलिस को उस लॉज में ले गया जहाँ पर उसकी गर्लफ्रेंड उसके लौटने का इंतजार कर रही थी. खादिम से पूछताछ करने पर उसने बताया की ये सब उसने अपने प्यार के लिए किया. इसमें उसका कोई गलत इरादा नहीं था.
फ़िलहाल दोनों के ऊपर धोखा धड़ी का केस दर्ज हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों पांच साल तक किसी भी राष्ट्रीय परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. साथ ही साथ ये दोनों किसी प्रकार के डिप्लोमा कोर्स के लिए भी अप्लाई नहीं कर पाएँगे.
यह भी पढ़े :-2 लाख रूपये में नीलाम हुआ केक का टुकडा, जानिये केक की खासियत