यूपी में आगामी चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू हो गयी है. ऐसे में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बजट भाषण के दौरान 5 बड़े ऐलान कर दिए है. जिनमें 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन, गरीबों के लिए आवास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मासिक भत्ता, वकीलों की सुरक्षा निधि में बढौत्तरी शामिल है. उन्होंने ये भी कहा की सूबे में कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे है.
ये है सीएम योगी आदित्यनाथ के 5 बड़े ऐलान
सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को साथ नहीं चलते. ऐसे लोगों की वजह से पुरे प्रदेश का माहौल खराब होता है. हमने उन माफियाओं पर बुल्डोजर चलवा कर उनके अवैध कब्जे को हटवाया. अब उन्ही जगहों पर गरीबों को रहने के लिए आवास आवंटित किये जाएंगे.
46% women leaders got elected in Panchayat elections and 56% women in Block President elections. Some people (opposition) are shamelessly supporting the Taliban. And then they talk about women welfare, these people should be exposed: CM Yogi Adityanath in State Assembly pic.twitter.com/TYcltp7dij
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2021
ये है योगी आदित्यनाथ के 5 बड़े ऐलान,
- उत्तर प्रदेश में माफियाओं से कब्जे से वापस ली गयी जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाये जाएंगे.
- 1 जुलाई 2021 से प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा.
- सूबे के अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि में इजाफा करके उसे डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाएगा.
- योगी आदित्यनाथ ने सूबे के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से भत्ता दिया जाएगा.
- इसके साथ भी प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं को सरकार की तरफ स्मार्टफोन भी दिया जाएगा.
सबकी टोपियाँ उतर गई है
योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को ऐसा लगता था की अगर कुंभ के लिए कुछ कर दिया जाए तो वो टोपी पहनकर मुबारकबाद नहीं दे पाएंगे. लेकिन आज सबकी टोपियाँ उतर गयी है. इसके साथ उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने नाम से स्मारक बनाना पसंद करते है. जबकि हम प्रतिष्ठित के स्मारक बनाना पसंद करते है.
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे है. वो एक्सपोस होने चाहिए.
यह भी पढ़े :-अफगानिस्तान से लाये गये दूतावास कर्मचारियों के साथ आये ये 3 डॉग्स बने चर्चा का विषय