टिप्स एंड ट्रिक्स : डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल तो हम सभी के घरों में होता है. जिसका उपयोग ज्यादातर कपड़े धोने में किया जाता है और धुलाई के बाद डिटर्जेंट वाले पानी को फेंक दिया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कपड़ो को धोने के बाद भी इस डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हाँ आप डिटर्जेंट वाले पानी का इस्तेमाल कई कामों में कर सकते है. जिन्हें जानने के बाद शायद आप कभी भी इसे बेकार नहीं जाने देंगे.
बाथरूम या फर्श की सफाई में करें इस्तेमाल
कपड़ों की धुलाई हो जाने के बाद डिटर्जेंट वाला पानी हमें एकदम बेकार लगता है. लेकिन आप इस पानी को फेंकने के बजाय अपने घर के फर्श और बाथरूम की सफाई कर सकते है. क्योकि सर्फ़ वाले पानी से फर्श पर जमी गंदगी आसानी से छुट जाती है. तो आगे से इसे बेकार समझ कर बिलकुल न फेंके.
वॉश बेसिन चमक उठेगा
घरों में लगे वॉश बेसिन में जब गंदगी जम जाती है तो ऐसे में वॉश बेसिन को क्लीन करना काफी मुश्किल भरा काम लगने लगता है. ज्यादातर लोग इसी वजह से गंदे वॉश बेसिन को इस्तेमाल करते रहते है. लेकिन आप डिटर्जेंट वाले पानी के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से इसके दाग साफ़ कर सकते है.
इसके लिए आप डिटर्जेंट वाले पानी में सिरका या बैकिंग सोडा मिला लें. फिर घोल को वॉश बेसिन पर डालकर ब्रश से रगड़ें. आप देखंगे कि आपने बड़ी आसानी से वॉश बेसिन के जिद्दी दागों को हटा दिया. जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त खर्चा भी नहीं करना पड़ा और आपका वॉश बेसिन एकदम नये जैसा चमकने लगा है.
जूते चप्पल भी होंगे आसानी से साफ
डिटर्जेंट के पानी से आप जूते चप्पलों की भी सफाई बड़े आराम से कर सकते है. जी हाँ आप कपड़े धोने के बाद बचे पानी को जूते चप्पलों पर डालकर ब्रश की मदद से उन्हें बड़े आराम से साफ़ कर सकते है.
इसके लिए या तो आप अपने फुटवियर पर सर्फ का पानी डालें या वाश करने लायक फुटवियर को सर्फ के पानी में डालकर छोड़ दें. फिर थोडा सा ब्रश रगड़ने के बाद साफ़ पानी से धो लें.
कीटनाशक के तौर पर करें इस्तेमाल
कपडे धोने के बाद अक्सर फेंके जाने वाले डिटर्जेंट या सर्फ वाले पानी का इस्तेमाल कीटनाशक के तौर पर भी किया जा सकता है. जी हाँ आप सर्फ के पानी का इस्तेमाल घर की ऐसी जगहों पर स्प्रे करके कर सकते है.
जहाँ पर कीड़े मकोड़े के जमा होने का खतरा ज्यादा होता है. इसके लिए आप इस पानी को स्प्रे मशीन में भरकर स्टोररूम, वाथरूम, फर्नीचर के आस पास जहाँ दीमक लग जाते है. साथ ही साथ इस पानी को आप पेड़ पोधों पर भी कर सकते है.
यह भी पढ़े :