आज के समय में भारत के अंदर आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है जिसे लगभग हर काम में संग्लित करना पड़ता है । फिर चाहे राशन लेना हो या गैस कनेक्शन लेना है या फिर अस्पताल में इलाज कराना हो। लगभग हर काम में आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी हो चुका है।
ऐसे में आधार कार्ड को अप-टू-डेट रखना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है ।अगर आप भी अपना आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को चेंज कराना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें ।
ऑनलाइन प्रक्रिया से बदले आधार कार्ड में अपना एड्रेस
आधारकार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड को संचालित करने वाली ऑथोरिटी UIDAI की लीगल वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर My Aadhar टैब दिखाई देगा। अब आपको My Aadhar टैब पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपडेट योर आधार ( Update Your Aadhar ) पर क्लिक करना है.
‘अपडेट योर आधार’ पर क्लिक करने के बाद वहां आपको एड्रेस अपडेट का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।नया पेज खुलने के बाद वहां आपको प्रोसीड तो अपडेट आधारकार्ड ( Proceed to Update Aadhar Card ) पर क्लिक करना है।
अब आपसे आपका आधार नम्बर डालने को बोला जाएगा । अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है. इतना करने के बाद आपके पास UIDAI की तरफ से OTP प्राप्त होगा. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा ।
अब आप यह ओटीपी डाले । OTP एंटर करने के बाद आपको डाटा अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़े :- महाराजा अनंगपाल तंवर के वंशज, जिनके गाँवो को आज भी “दिल्ली के राजा ” बोला जाता है
न्यू एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको अपने न्यू एड्रेस की जानकारी देने के बाद न्यू एड्रेस प्रूफ की एक रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी. इतना करने बाद आपके आधारकार्ड का एड्रेस बदल जाएगा.
ऑफलाइन एड्रेस अपडेट कराने के लिए जाना होगा नजदीकी केंद्र
कई बार ऑनलाइन अपडेट कराने मे दिक्कत आ जाती है जिसके बाद ऑफलाइन भी अपडेट करा सकते है।
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से आधारकार्ड के एड्रेस को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. जहां आपको अपने नए एड्रेस की पूरी जानकारी देने के साथ उसकी एक छाया प्रति जमा करनी होगी इसके बाद आपके आधारकार्ड में एड्रेस चेंज हो जाएगा.