Saturday, November 2, 2024

गर्लफ्रेंड सबा का हाथ पकड़े चलते रहे ऋतिक रोशन, पीछे चल रहे बेटे को किया नजरअंदाज

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच अफेयर अब किसी से छिपा नहीं है, ऋतिक हर मौके पर अपनी और सबा के रिश्ते पर खुल कर बात करते हैं.  आए दिन ये लव बर्ड एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए हॉलीडे इंजॉय करने विदेश जाते रहते हैं. लेकिन लगता है ऋतिक सबा के प्यार में इस कदर खो गए हैं कि अब उन्हें अपने बच्चों तक की परवाह नहीं है.  एयरपोर्ट पर ऋतिक और सबा को देख तो यही लग रहा है. अपने बेटे को इग्नोर करते नजर आए एक्टर.

Pic source-social media

सबा के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुए कि भूल गए बेटे को

बता दें 2014 में जब ऋतिक और सुजैन का तलाक हुआ तो हर कोई शॉक हो गया.  हर कोई यही जानना चाहता था कि इतने साल के प्यार और शादी में ऐसी क्या कमी आ गई जिसकी वजह से ये जोड़ी टूट गई.  सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन एक्टर ने इसपर खुल कर कभी बात नहीं की.  लेकिन सबा आजाद जब उनकी लाइफ में आई तो मानों ऋतिक को उनकी परफेक्ट पार्टनर मिल गई हो  उन्होंने अपने और सबा के रिश्ते पर मोहर लगाते हुए खुल कर बात कि.  और आए दिन दोनों लव बर्ड एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले स्पोर्ट किए जाते हैं. अभी हाल में ही दोनों छुट्टी मना कर लंदन से लौटे जहां पर ऋतिक सबा का हाथ पकड़े एक्सपोर्ट पर नजर आए वही उनका बेटा उनके पीछे पीछे दिखाई दिया.

Pic source-social media

आगे गर्लफ्रेंड का हाथ थामे ऋतिक पीछे चल रहे बेटे को किया इग्नोर 

ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंदन से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए जहां ऋतिक सबा का हाथ पकड़े उनका ख्याल रखते दिखाई दिए वही दूसरी तरफ उनका बेटा उनके पीछे बैग टांगे अकेले चला आ रहा था. जिसे देख यही लग रहा था कि ऋतिक सबा के प्यार में इस कदर मशगूल हो गए हैं कि, उन्हें अपने पीछे आ रहे अपने बेटे की तरफ कोई ध्यान नहीं. कहना तो नहीं चाहिए लेकिन देख के तो ऐसा लग रहा है कि ऋतिक का सारा ध्यान अपनी गर्लफ्रेंड सबा पर ही है, उन्हें ये भी याद नहीं कि उनका बेटा उनके पीछे पीछे चला आ रहा है. वो तो बस अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े चले जा रहे हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं कि ऋतिक एक अच्छे पिता हैं उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. लेकिन लगता है इन दिनों वे सब के प्यार में इस कदर गिफ्तार हो गए हैं कि, उन्हें अपने बच्चे भी याद नहीं. ऋतिक का वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पर उनकी फैमिली आई हुई थी जहां पर एक्टर सभी से मिले गले लगे पर इस वक्त भी वो अपने बेटे से बात करते नजर नहीं आए बेटा एक तरफ चुप चाप खड़ा दिखाई दिया, मानों उनके चेहरे से खुशी गायब हो. अकसर देखा गया है कि मां बाप बच्चों के लिए कुर्बानियां देते हैं, लेकिन कभी कभी बच्चा भी अपने मां पिता के रिश्ते के बीच कई कुर्बानी देता है जिसपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है.

यह भी पढ़े : बेजुबानों की जान न जाये इसलिये खरीद लिए 40 बकरे , जैन समाज की अनोखी पहल

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here