राशन कार्ड आज के समय मे हर मिडिल क्लास या लो क्लास फैमिली के लिए बहुत जरूरी चीज हो गयी है. लेकिन कई बार लोगों को अपने काम या दूसरे किसी कारण से अपना शहर बदलना पड़ता है. ऐसे में लोगों को अपने डोक्युमेंट के एड्रेस चेंज कराने की आवश्यकता पड़ जाती है. जिनमें राशन कार्ड भी एक है. जिसे सही जानकारी न होने की वजह से दुसरे शहर में ट्रांसफर कराना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो इस लेख को पढने के बाद आप आसानी से अपना राशन कार्ड एक शहर से दुसरे शहर में ट्रांसफर करवा पाएंगे..
तीन तरह के होते है राशन कार्ड
राशन कार्ड को बदलवाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि आपके पास जो राशन कार्ड है वो किस टाइप का है. मूल रूप से भारत में 3 तरह के राशन कार्ड जारी किये जाते है. वाईट कार्ड, ओरेंज कार्ड और यलो कार्ड.
- वाईट कार्ड : यह कार्ड उनके लिए जारी किये जाते है, जिनकी सालाना इनकम 1 लाख या उससे अधिक होती है.
- ओरेंज कार्ड : यह कार्ड उनके लिए जारी किये जाता है, जिनकी सालाना इनकम 50 हजार से 1 लाख के आस पास होती है.
- यलो कार्ड : यह कार्ड उन फैमिली के लिए जारी किये जाते है. जिनकी सालाना इनकम 15 हजार या उससे भी कम होती है. इस तरह के राशन कार्ड को BPL की कैटेगरी में रखा जाता है.
ये है राशन कार्ड को ट्रांसफर कराने के लिए जरूरी कागजात
राशन कार्ड का एड्रेस ट्रांसफर करवाने के लिए सबसे पहले तो आवेदक को 3 पासपोर्ट साइज के फोटो चाहिये होंगे.
इसके साथ ही आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज में से किसी एक की प्रति चाहिए होगी.
- सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पात्र जैसे आधार कार्ड.
- टेलीफोन बिल
- एलपीजी गैस रसीद
- वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटिंग कार्ड
- नवीनतम भुगतान की रसीद
- मतदाता सूची अर्क
- अगर किराए पर रहते है तो लेटेस्ट रेंट की रसीद
- कोई अन्य प्रूफ जो आवेदक के निवास को प्रमाणित करता हो.
यह है प्रकिया
अगर आप राशन कार्ड को ट्रांसफर करवा रहे है तो आपको पुराने पते पर जहाँ से आप राशन लेते थे. वहां सरेंडर सर्टिफिकेट जमा करना होगा. जिसके बाद आपको नए स्थान पर राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वही बात करें इसमें लगने वाले शुल्क की तो एपीएल कार्ड धारकों को 10 रूपये और बीपीएल कार्ड धारकों को 5 रूपये फ़ीस देनी होगी. कम्प्यूटरराईज्ड कार्ड के लिए 45 रूपये फीस देनी होगी.
यह भी पढ़े :- बरसात के मौसम में स्किन इंफेक्शन से इस तरह निपटे