गर्मियों के मौसम में मिडिल क्लास फैमिली में गर्मी की समस्या से ज्यादा बिजली बिल की समस्या ज्यादा सताती है। इस बढ़ती महंगाई के दौर में जब हजारों का बिल महीने के आखिर में आता है तो ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता है। अक्सर देखा गया है जिनके घरों में Ac का इस्तेमाल होता है। उन घरों के बिल कभी कभी 10 से 15 हजार के बीच तक आ जाता है।जिसे भरने में अच्छे अच्छों की हालत टाइट हो जाती है। लेकिन अगर आप अपनी बिजली का बिल कम करना चाहते है तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़िए आपके बिजली का बिल आधा भी हो सकता है.
ये है असली वजह बिजली बिल बढाने की
आजकल लगभग सारे मिडिल क्लास घरों में आपको AC देखने को मिल जाएगा. जो सुबह से रात तक लगातार चलते ही रहते है. ऐसे में बिजली बिल ज्यादा आ जाना स्भाविक सी बात है. क्योंकि AC हाई वोल्टेज पर चलता है और धुँआधार बिजली कन्ज्यूम करता रहता है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है. वही महंगाई ने भी आम आदमी की जेब पर ढाका डाल रखा है. ऐसे में हर वो इन्सान जिनके घरों में AC का इस्तेमाल किया जा रहा है. वो हमेशा यही सोचते है कि ऐसा क्या जुगाड़ निकाला जाए. जिससे बिजली की बचत हो जाए.
इनवर्टर AC है अच्छा उपाय
अगर आप कुछ चीजों पर ध्यान दे ले तो आपका बिल आधा हो सकता है। आइए जानते है बिजली बिल कम करने के उपाय, सबसे पहले तो आप अपने नॉर्मल AC के बजाय Inverter AC इस्तेमाल किया जाए तो ये उपाय ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। इससे बिजली की बहुत बचत होती है। यानी आपका बिल Inverter AC चलने के बावजूद आधा या 60% रह जाएगा। ऐसे में सोचिए आप अगर आपका बिल पहले से आधा आने लगे तो आपके लिए कितना अच्छा रहेगा। इस AC के साथ पीसीबी की भी वारंटी देखने को मिलती है।
लेकिन यदि कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाए तो बिजली बिल की समस्या से निजात मिल सकती है। दरअसल बिजली बचाने के लिए Inverter AC एक शानदार विकल्प है। यह बिजली की काफी कम खपत करता है कंपनियों की माने तो इसके उपयोग से 40 से 50 फ़ीसदी बिजली की खपत कम हो सकता है। इसके साथ आपको पीसीबी की वारंटी भी मिल जाती है।
रसोई की चिमनी बढ़ा रही है आपका बिल
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आपकी रसोई में लगी चिमनी भी आपकी जेब में सेंध डालने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। अगर आप चिमनी से बढ़ने वाले खामखा के बिल से बचना चाहते है तो आप अपने किचन को खुले बेंटिलेशन वाले स्थान में ले जा सकते है। ऐसा करने से भी बिजली के बिल में 30% तक की बचत की जा सकती है और आपकी जेब पर भी लोड कम हो जाएगा।
CFL बल्ब बढ़ा रहे आपका जेब पर लोड
अगर आपके घर में CFL BULBS का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसे फौरन एलईडी लाइट्स में बदल दें। क्योंकि शायद आपको ये बात नही पता होगी कि CFL BULB एलईडी से 50% ज्यादा बिजली कंज्यूम करते है। साथ ही साथ अगर आप गरम पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करते आ रहे है तो उसे फौरन बंद कीजिए और इसकी जगह गैस वाले गीजर का इस्तेमाल करिए। ऐसा करने से भी बिजली की खपत कम की जा सकती है। जिसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ेगा। साथ ही साथ गैस के गीजर में आपको पानी गर्म होने का भी इंतजार नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़े : शाकाहारी घर में मटर पनीर की जगह डिलीवर हुआ चिकनकरी, रेस्टोरेंट पर लगा इतने हजार रुपये का जुर्माना