बरसात का मौसम आते ही घर में रखें अनाज में कीड़ों का अटैक शुरू हो जाता है. आटा या दाल, चावल, गेंहू, चने आदि कुछ भी हो उनमें कीड़े लगना बहुत आम बात है. यहाँ देखने वाली बात ये होती है कि अक्सर उन चीजों में कीड़े पहले लगते है. जिनका इस्तेमाल आमतौर पर कम किया जाता है. जैसे काबुली चने या काले चने में सबसे पहले कीड़े लगाने की संभावना होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हमारे पास आपकी इस समस्या का उपचार है. इस लेख में आपको चने से कीड़े भगाने के तरीके बताये गये है.
सूखी लाल मिर्च से दूर रहेंगे कीड़े
अगर आपके घर में रखे काले चनों में कीड़े लग जाते है या लग गए है. इसके लिए आप चने वाले कंटेनर्स में सूखी लाल मिर्च रखकर कीड़ों से बचा सकते है. सूखी लाल मिर्च से अनाज को बचाने का नुस्खा काफी पुराना माना जाता है, जिसे शायद आपने अपनी नानी या दादी से जरुर सुना होगा. आप चने या दूसरे अनाजों में सूखी लाल मिर्च डालकर कंटेनर को कसकर बंद कर दें.
दालचीनी रखेगा कीड़ों को दूर
दालचीनी का टुकड़ा चनो को कीड़ों से बचाने के लिए रामबाण उपाय माना जाता है. इसमें आने वाली खुश्बू कीड़ों को दूर रखने के लिए काफी होती है. आप काले चने के कंटेनर में दालचीनी का टुकड़ा डालकर रख सकते है. इसकी खुशबू कीड़ों को आपके चनो से दूर रखेगी.
लौंग है असरदार
अगर आप चनो को लम्बे समय तक स्टोर करना चाहते है. जो जिनमें कीड़े भी न पड़े, तो इसके लिए आप चनो में लौंग डालकर रख सकते है,. क्योंकि लौंग की खुसबू से भी कीड़े चनो से दूरभाग जाते है. लौंग का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके चने कीड़ों से बचे रहेंगे. बल्कि वो लम्बे समय तक फ्रेश भी रहते है. आप चने के कंटेनर में लौंग डालकर टाइट बंद कर दें.
नमी से बचाकर रखे
अगर आप चनो को नमी से बचाकर रखते है तो बहुत कम चांसेस होते है की आपके चनों में कीड़े लगे. इसके लिए आप चनो में हवा ने लगने दें या नम हो जाने पर चनो में धुप लगा दें. क्योंकि नमी लगने से चनो में बरसाती कीड़े लग जाने की सम्भावना बढ़ जाती है.