Friday, July 11, 2025

अपनी मम्मी के साथ दिख रही ये प्यारी सी बच्ची आज है जानी मानी अभिनेत्री, जानिए इनकी बचपन की कहानी

फोटो में आपको एक खुबसूरत महिला दिखाई दे रही है. जिनके हाथ में दो प्यारी-प्यारी बच्चियां दिख रही है. जिसमें उन्होंने एक अपनी गोद में ले रखा है और दूसरी बच्ची बगल में खड़ी है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम इस फोटो के बारे में इतनी गहन चर्चा क्यों कर रहे है. दरअसल आप इन दोनों को आप अच्छे से जानते है और इनकी फ़िल्में देखकर बड़े भी हुए है. शायद अब तक आपने इन्हें पहचान कर लिया है. जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड की सेनोरिता कही जाने वाली काजोल और उनकी छोटी बहन तनिषा के बारे में. जो इस फोटो में अपनी माँ के साथ दिख रही है.

बिना बाप के बड़ी हुई थी काजोल 

आपको जानकार हैरानी होगी कि काजोल का बचपन बिना बाप के गुजरा है. उनकी माँ तनुजा एक सिंगल मदर है. जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाल पोष कर बड़ा किया था. दरअसल जब काजोल छोटी थी, उस समय काजोल के पैरेंट्स एक दुसरे से अलग हो गए थे. इस बात के बारे में जिक्र करते हुए काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि में बहुत खुश किस्मत हूँ कि मेरी माँ ने सिंगल पैरेंट होने के बाद भी मुझे बहुत अच्छे से पाला है और आज इस मुकाम पर पहुंचाया है.

जब काजोल महज 4 साल की थी, उस टाइम उनके माता-पिता आपसी मतभेद के चलते हो गए थे. काजोल बताती है कि वो अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती है. लेकिन उनकी माँ ने उनगे बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने मुझे एडल्ट होने का मतलब उस समय बताया था, जब में बच्ची थी. उनके मुताबिक़ आज वो जो भी कुछ है और जो भी हासिल किया है वो उनकी माँ की दी हुई सीख के कारण मिला है.

महज 16 साल की उम्र में कर लिया था बॉलीवुड में डेब्यू 

बहुमुखी प्रतिभा की धनी काजोल ने महज 16 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘बेखुदी’में डेब्यू कर लिया था. हालाँकि उनकी पहली फिल्म कुछ खास तो नहीं चली. लेकिन इस फिल्म में उनके काम को बहुत सराहा गया. जिसके बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लग गयी थी.

काजोल

 

इसके बाद साल 1993 में काजोल को शाहरुख खान के साथ ‘बाजीगर’ में नजर आई थी. जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी नजर आई थी. ये फिल बॉक्स ऑफिस में हिट रही थी और इस फिल्म में लोगों ने शाहरुख और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया था. इसके अलावा उनकी करण-अर्जुन, दिल वाले दुल्हनियां ले जायेंगे, फना, कभी ख़ुशी कभी गम ने भी लोगो का दिल जीत लिया था. खबरे के मुताबिक़ काजोल OTT प्लेटफोर्म की सीरिज में फिर से अपना जलवा दिखाने वाली है.

यह भी पढ़े :  अपनी नानी के साथ बैठी ये बच्ची रह चुकी है मिस वर्ल्ड, नाम बताओ तो जाने

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here