बॉलीवुड के लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर बेबाकी के अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत अब अपनी ब्रालेट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गयी. अब वो कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोलर के निशाने पर बनी हुई है.
हाल ही में कंगना ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग खत्म की है. जिसकी खुशी में उन्होंने अपनी टीम के साथ पार्टी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
उनकी ये तश्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि कंगना रनौत ने एक पुरानी पेंटिंग को शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जबाब दिया है.
ब्रालेट ड्रेस की वजह से कंगना रनौत हुई ट्रोल
कंगना रनौत ने सफेद ब्रालेट टॉप और सफेद पेंट में फोटोज पोस्ट की थी. जिनकी वजह से वो ट्रोल की जा रही है. उनकी इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि, तुम वही हो न जिसने बॉलीवुड की दूसरी ऐक्ट्रेस ओर रिहाना के कपड़ों पर कड़े सवाल उठाए थे. अब तुम क्या कर रही हो ? ‘
वही दूसरे यूजर ने लिखा कि, यही वो महान ऐक्ट्रेस है जिसने फ़टी जींस पर भारत की संस्कृति पर लेक्चर दिया था. एक यूजर ने लिखा, ये तश्वीर ये बात साबित करती है कि बॉलीवुड के लोग कितना भी ज्ञान दे लें या कितना भी सनातनी बनने का ढोंग कर लें. लेकिन ये वही करेंगे जो ये बचपन से करते आये है.
कंगना ने फटी जींस पर भारतीय संस्कृति का ज्ञान दिया था
दरअसल कुछ समय पहले उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने पर विवादास्पद बयान दिया था. जिसका विरोध बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रेस के साथ देश भर की महिलाओं ने किया था.
ऐसे में कंगना रनौत ने उनकी वकालत करते हुए कहा था कि, अगर आप फटी जींस पहनना चाहती है तो आप ध्यान रखे आप मेरे से कूल दिखें, जिससे देखने वालों को लगे की आप स्टाइलिश है न की एक भिखारी. जिसे इस महीने उसके पैरेंट्स से पैसे नहीं मिले. ज्यादातर यंग लोग ऐसे ही दिख रहे है.
कंगना ने पुरानी पेंटिंग शेयर कर दिया करारा जबाब
जैसा कंगना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती है तो इस बार वो पीछे कैसे रह जाती. ट्रोलर्स को जबाब देने के लिए उन्होंने एक पुरानी पेंटिंग को शेयर करते हुए लिखा है कि, जो लोग सनातन धर्म का ज्ञान दे रहे है. कृपया वो लोग समझे कि वो Abrahamic जैसे लग रहे है.
यह भी पढ़े :-पिछले ढाई साल से निलंबित है योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार करने वाला ये आईपीएस ऑफिसर