अक्सर ऐसा होता है जब खाना बनाते टाइम हमारा ध्यान भटक जाने से खाना जल जाता है. ऐसे में वो खाने योग्य नहीं रह जाता जिसे हम सीधे ड्रस्बीन में डाल देते है. अगर आप भी जले हुए खाने को फेंक देते है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद ऐसा करना बंद कर दोगे. क्योंकि शायद आपको पता न हो लेकिन जला हुआ खाना पेड़ पौधों के लिए एक जीवन रक्षक का काम करता है.
जले हुए ब्रेड से चमकाए बर्तन
अगर ब्रेड सेंकते टाइम या रोस्ट करते टाइम आपसे ब्रेड जल जाते है तो अब उन्हें फेंकने की बजाय उनसे अपने घर के बर्तन चमका सकते है. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि उन जले हुए ब्रेड को मिक्सी ने पीस कर उसका चुरा बना लें. इसके बाद इस चूरे में 2 चम्मच नमक डालकर उसे एक बर्तन में रख लें. इस चूरे के इस्तेमाल से आपके बर्तन चमक उठेंगे.
जली ब्रेड कीड़ें भगाने में है कारगर
जली हुई ब्रेड से गार्डन या पौधों के कीड़े भगाने के लिए ब्रेड के चूरे को पीस लें. जिसके बाद आप इस चूरे को कड़ी धूप में सूखने के लिए रख दें. फिर इस चूरे में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें. अब आप इस मिश्रण को अपने पेड़ पौधों के पास छिड़क दें आप देखेंगे कि आपके पेड़ पौधे को कीड़ों से छुटकारा मिल चुका है और पेड़ पौधे पहले से ज्यादा जल्दी ग्रोथ कर रहे है.
जले हुए चावल से बनाये पौधों की खाद
अगर आप भी गलती से चावल पकाते टाइम उन्हें जला देते हो तो अब से आपको उन जले हुए चावल को फेंकना नहीं है. क्योंकि आप उन चावल से पेड़ पौधों के लिए खाद बना सकते हो. इसके लिए आप जले हुए चावल या सब्जी को एक कपड़े में फैलाकर धूप में सुखाने रख दें. जब ये अच्छी तरह से सुख जाए तब आप उसमें कुछ मिट्टी डालकर मिक्स कर दें. लीजिये आपकी फ्री में ऑर्गेनिक खाद तैयार है. जिसे पेड़ पौधों की मिट्टी में मिक्स करने से उनकी ग्रोथ 10X गुना ज्यादा बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़े :- अगर आप भी भूख न लगने की समस्या से परेशान है तो अपनाये ये आसान टिप्स