बिग बॉस जोकि हर बार कुछ न कुछ विवादस्पद वजहों से चर्चा में रहता है इस बार एक नयी वजह से चर्चा में है ! और ये वजह जानकार आप भी हैरान होंगे कि बिग बॉस के अभी तक के जितने भी सीजन आये है शायद ही किसी प्रतिभागी के लिए इस तरह वोट मांगे गये होंगे जिस तरह इस बार मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) के समर्थक उनके लिए वोट मांग रहे है !
बिग बॉस के घर में अपनी स्वच्छ छवि और नेक दिल इंसान की पहचान बनाकर छाये मनवीर गुर्जर एनसीआर के नोएडा से है ! एक देशी युवा जिसने जाने पहचाने चेहरों के बीच अपनी साफ़ छवि और सकरात्मक छवि से न सिर्फ दर्शको के दिल में जगह बनायीं बल्कि उन्हें अपने साथ इस कदर जोड़ लिया कि एनसीआर में उनके प्रसंशक उनके लिए चुनाव की तर्ज पर वोट मांग रहे है , उनके लिए बैनर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे है !
next पर क्लिक कर देखिये उनके समर्थक किस तरह वोट मांग रहे है