Tuesday, January 14, 2025

सपा के सांसद ने किया तालिबान का समर्थन, बोले हिंदुस्तानी मुसलमान का सलाम

जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में पर कब्जा किया है. तब से अफगानिस्तान भारत समेत पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गया है. लगभग हर फिल्ड से जुड़े लोग अफगानी लोगों के लिए दुआ कर रहे है. वही कुछ लोग अफगान को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. इसी बीच उत्तर प्रदेश संभल के सपा सांसद ने तालिबान के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है तालिबान पूरी दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं को धूल चटाई है. भारतीय मुसलमान का तालिबान को सलाम.

हिंदुस्तानी मुसलमान का सलाम

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सपा के सांसद ने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया है. मौलाना सज्जाद नोमानी ने अफगानिस्तान में कब्जा कर चुके तालिबान का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा जायज है और हिंदुस्तान का मुसलमान तालिबान को सलाम करता है. पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौज का मुकाबला किया है. और वे काबुल के महल में तालिबानी लड़ाके दाखिल हुए. उन लोगों में किसी भी तरह का घमंड नहीं था और बड़े बोल नहीं थे. एक बार फिर ये तारीख रकम हुई है.’

शफिकुर रहमान ने भी दिया था विवादित बयान

बता दें इससे पहले सपा के सांसद शफीकुर रहमान ने भी विवादित टिप्पणी की है. इसके लिए उनके खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में जब ब्रिटिश राज था. तब उन्हें हटाने के लिए मुसलमान ने संघर्ष किया था. इसी तर्ज पर तालिबान ने भी अपना देश आजाद किया है. उन्होंने कहा कि तालिबान ने अमेरिका और रूस जैसी शक्ति को धूल चाटई है.

रविवार को तालिबान ने काबुल को पूरी तरह से कब्जे में कर लिया था. जिसके बाद वो प्रेसिडेंट ऑफिस में घुस गए.

यह भी पढ़े :- UP: अलीगढ़ का नाम बदलकर होगा हरिगढ़,मैनपुरी का नाम भी बदलेगा,प्रस्ताव पास

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here