मोहब्बतें फिल्म का वह खूबसूरत चेहरा याद है ना आपको वह चॉकलेटी हीरो जिसे पर्दे पर देख लड़कियों की दिल की धड़कने तेज हो जाती थीं. जी हां हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के चॉकलेटी हीरो जुगल हंसराज की. अपने जानने के हैंडसम हंक जुगल इस कदर बदल चुके हैं इसका अंदाजा आप तस्वीरों से लगा सकतें हैं.

क्यूट लुक्स से दिलो में किया घर
जुगल हंसराज 50 साल के हो गए हैं. आर आज बॉलीवुड से दूर अमेरिका में जा बसे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरु किया था. और अपने क्यूट लुक्स से लोगों के दिलों में जगह बना ली. हालांकि फिल्मों में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा. बतौर लीड एक्टर जुगल कुछ कमाल नहीं कर पाए.
चॉकलेटी हीरो का बदला लुक
26 जुलाई 1971 को जन्में जुगल 50 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में एक्टर काफी बदल गए हैं बालों में सफेदी झलकने लगी है. अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो इस कदर बदल गए की उनके फैंस उन्हें देख हैरान हैं. लेकिन आज भी जुगल इस लुक में काफी हैंडसम दिखते हैं.

भारत छोड़ अमेरिका में जा बसे
बता दें जुगल हंसराज लंबे अरसे से फिल्मों से दूर हैं और मुंबई छोड़ परिवार के साथ अमेरिका में बस गए. साल 2014 में उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन डिल्लो से शादी की और दोनों का एक क्यूट बेटा भी है. जुगल ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की जिसमें अमेरिका में अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक अंदाज में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
आप को बता दें वैसे तो जुगल सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन जब भी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते हैं उसे वायरल होने में देर नहीं लगती है. जुगल अपनी फैमिली के साथ न्यू यॉर्क में रहते हैं उनकी पत्नी पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. एक्टर हमेशा अपनी पत्नी जैस्मिन का फोटो शेयर करते रहते हैं. जैस्मिन काफी स्टाइलिश दिखती हैं और बॉलीवुड के बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. हैंडसम जुगल को उनकी पत्नी जैस्मिन परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट देती हैं. दोनों की जोड़ी हीट है. बता दें जुगल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करते हैं वो फिल्मों की स्क्रिप्ट सिलेक्शन का काम संभालते हैं.
यह भी पढ़े : ऐसे करें क्लाउड किचन की शुरुआत, घर बैठे होगी लाखो की कमाई